हल्द्वानी खबर संसार। सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा आज 2 फरवरी को निशुल्क कढ़ाई व हस्त निर्मित वस्तुओं के प्रशिक्षण केंद्र (training center) का शुभारंभ विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
training center का संचालन माेना करेंगी
जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया] क्षेत्रीय पार्षद चंद्र प्रकाश, पर्यावरण विद मदन सिंह बिष्ट, बूथ अध्यक्ष परमजीत सिंह, पम्मा उपस्थित रहे इस सिलाई कढ़ाई (training center) का संचालन मोना गढ़िया द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़े- NAB के आवासीय भवन, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, कक्षाओं का निरीक्षण
संस्था अध्यक्ष श्रीमती विद्या महतोलिया संरक्षक पी. सी. पंत सचीव पूर्णिमा रजवार मीडिया प्रभारी पूजा भोला सह उपाध्यक्ष मीरा उनियाल सदस्य भावना रावत, श्रीमती शांति जीना, श्रीमती कुसुम दीगारी उपस्थित रहे। नटराज कला केंद्र की वंदना शर्मा वह उनकी दो कन्याओं ने मंगल गीत गाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।