लखनऊ, खबर संसार। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात Inspector धर्मेंद्र यादव ने सर्विस पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली दीवार से टकराने के बाद महिला किराएदार के कंधे को छूते हुए निकल गई।
वारदात की सूचना पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार मौके पर पहुंचे। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, आरोपी इंस्पेक्टर (Inspector) के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पति-पत्नी के बीच बेटा नहीं होने को लेकर विवाद हुआ था।