इजराइल और हमास के बीच युद्ध के 17वें दिन भी गाजा पट्टी में इजराइली कार्रवाई जारी है। सोमवार को इजरायली वायुसेना ने गाजा और लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. फ़िलिस्तीनी मीडिया ने कहा कि इज़रायली हवाई हमले में कई लोग मारे गए।
फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत पर हमला किया। इजरायली सेना ने गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर के अल-शुहादा इलाके में एक इमारत पर हवाई हमला किया। हमले के बाद पूरी इमारत तबाह हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई हमले के परिणामस्वरूप 30 लोग मारे गए। गाजा अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में जारी इजरायली बमबारी में 4,600 से अधिक लोग मारे गए हैं।
नेतन्याहू ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना के शीर्ष जनरलों और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में पीएम नेतन्याहू इजरायल हमास युद्ध के ताजा हालातों पर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही गजा में इजरायली सेना की जमीनी कार्रवाई को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं।
गजा और लेबनान में इजरायल की कार्रवाई
गौरतलब हो कि इजरायली सेना हमास को खत्म करने के मकसद से गजा में लगातार हवाई हमले कर रही हैं। इजरायल ने सीमा के पास टैंक और सैनिकों की तैनाती की हुई है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। सोमवार को हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायली सेना की कार्रवाई में उसका एक लड़ाका मारा गया।
हमास नेता ने ईरान के विदेश मंत्री से की बात
हमास ने एक बयान में कहा कि हमास नेता इस्माइल हानियेह ने ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन फोन पर बात की। इस बीच दोनों नेताओं ने रविवार को गजा पर इजरायल की कार्रवाई को लेकर चर्चा की। ज्ञात हो कि सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद से इजरायल गजा में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। हमास के हमले में 1400 से ज्यादा इजरायली लोग मारे गए है। वहीं, 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया था।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस