उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजूदरों को लेकर बचाव अभियान जारी है। इसी बीच पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा “हम 45 मीटर तक पहुंच गए हैं। जिस बाधा के कारण कल रात समस्या हुई थी, उसे पहले ही हटा दिया गया है।
6 मीटर के पाइप को धकेलने में 4 घंटे लगते हैं, इसलिए 18 मीटर तक पहुंचने में, हमें लगभग 12 घंटे लगेंगे और बाकी काम पूरा करने में 3 घंटे और लग सकते हैं। हमारी प्राथमिकता अंदर फंसे श्रमिकों के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना है। हमारे और श्रमिकों के बीच बहुत अच्छा संचार लिंक स्थापित है। हम जल्द से जल्द बचाव अभियान चलाने के लिए आवश्यक हर संभव सहायता और विशेषज्ञ सलाह ले रहे हैं।
सीएम ने सुरंग में फंसे दो मजदूरों से बातचीत कर हालचाल जाना
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और तेज गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भी कहा।
केंद्रीय एजेंसियों के सदस्यों से सीएम और केंद्रीय मंत्री ने की मुलाकात
सीएम धामी ने कहा- सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों में पिछले 11 दिनों से बेहतर समन्वय एवं समर्पण भाव के साथ कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रहे श्रमिकों से भेंट की।
इस मुश्किल घड़ी में दिन रात कार्य कर टनल में फँसे श्रमिक भाइयों को बाहर निकालने में सभी लोगों के योगदान हेतु आभार व्यक्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बीडी चिकित्सालय का किया निरीक्षण
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए