जानिए क्या है एक्स पर धूम मचा रहा ‘Click Here Trend’? सभी कर रहे यूज जी, हां सोशल मीडिया आज के वक्त में लोगों की लाइफ का एक अहम पार्ट बन गया है। इस पर आए दिन नए-नए ट्रेंड वायरल होते रहे हैं। वहीं एक्स पर इस समय एक अलग चीज ट्रेंड कर रही है। जिसका इस्तेमाल हर बड़ी हस्ती कर रही है।
दरअसल, क्लिक हियर ट्रेंड (Click Here Trend) को सचिन तेंदुलकर से लेकर बीजेपी और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां भी अपने X अकाउंट से शेयर कर रही हैं। लेकिन ये क्लिक हियर ट्रेंड आखिर है क्या जिसे यूजर्स फॉलो कर रहे हैं।
सभी पार्टियां Click Here Trend का इस्तेमाल कर रही हैं
बता दें कि, पिछले दो तीन दिनों से लोग अपना एक्स ओपन कर रहे हैं, तो उन्हें क्लिक हियर ट्रेंड वाली कई पोस्ट दिख रही हैं। लोकसभा चुनाओं का दौर है, तो राजनीतिक पार्टियां भी इससे अछूती नहीं हैं। क्या बीजेपी क्या कांग्रेस सभी पार्टियां इस ट्रेंड का इस्तेमाल कर रही हैं।
साथ ही इस ऑल्ट टेक्स्ट फीचर का इस्तेमाल करके हजार शब्द लिखे जा सकते हैं। एक्स के मुताबिक इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होता है जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस