दुखद खबर हल्द्वानी खबर-संसार l बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे साथी राहुल जोशी अमृत विचार के सीनियर रिपोर्टर हमारे बीच नहीं रहे l भगवान उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें ????।
उनके निधन पर पत्रकारों में मायूसी छा गई है। शहर के तमाम पत्रकारों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी पत्रकारों ने सरकार और प्रशासन से राहुल को एक परिवार को यथासंभव मदद के लिए गुजारिश की है। अभी हाल में ही जनवरी 2021 में राहुल की शादी हुई थी पिछले 10 दिनों से राहुल जोशी बृजलाल हॉस्पिटल में भर्ती थे