उन्नाव, खबर संसार। अपने देश में एक आम आदमी पिट जाए तो कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती वो मीडिया की सुर्खियां भी नहीं बनती। लेकिन यूपी के उन्नाव में तो एक जज (Judge Saheb) को पीट डाला गया वो भी बार एसोसियेशन के अध्यक्ष ओर उसके साथियों ने।
और सबसे बड़ी बात जज एफआईआर के लिए गिड़गिड़ा रहा।लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही। जी हां मामला उन्नाव का है जहां कल उन्नाव में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 11 के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट उन्नाव की ओर से इस बात की बकायदा एफआईआर दी गई है।
लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई उक्त बात जज प्रह्लाद टंडन ने अपने पत्र में कि है। पत्र में उन्होंने बार एसोसिएशन अध्यक्ष और उनके सहयोगी वकीलों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज कि शिकायत कही है।