- ब्रेकिंग खबर-संसार डीडीहाट। जंगलों की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही और इसका खामियाजा कल एक लड़के की जान ले गई और एक स्कूल पूरी तरह राख हो गया और एक सस्ता गल्ला की दुकान भी पूरी तरह राख हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार डीडीहाट में जंगल की आग बुझाने गए युवक की खाई में गिरकर मौत हो गई और दुगड्डा ब्लॉक के ड्यूल आपो खाल में जंगल की आग से श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज राख हो गया और गुडली गांव में सस्ते गल्ले की दुकान की पूरी तरह भस्म हो गई।
पिछले साल के मुकाबले 190 गुना आग
जंगल की आग बुझा रहे पंकज सिंह देवता 19 साल की खाई में गिरने से मौत हो गई रेंजर पूरन सिंह देवों के नेतृत्व में विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया।वही कनालीच्छीना ब्लॉक के गुडली गांव में जंगल की आग से सहकारी समिति का भवन जल गया है इसमें सस्ते गल्ले का अनाज भी पूरी तरह जल गया है वही दुपट्टा ब्लॉक में गुरु राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि राज जंगल की आग ने स्कूल के चार कमरे और 400 कुर्सियां और अन्य सामग्रियां जलाकर राख कर दिए।
इसे भी पड़े अच्छे दिन बता भाजपा ने सत्ता हासिल की
आप तो हर साल लगती है लेकिन इस बार आग ने गजब ढा रखा है उत्तराखंड में पिछले साल के मुकाबले 1 90 गुना ज्यादा जंगल जल चुके हैं