हल्द्वानी, खबर संसार। खुली नहर (khulee nahar) में एक व्यक्ति के गिरने के बाद आज सुबह उसकी बॉडी मिली। बताया गया कि कल रात नहर में गिरने से एक शराब पिए व्यक्ति की मौत हो गई ।
मृतक की बॉडी नहर (khulee nahar) से बरामद आज सुबह बरामद कि गई है। मृतक की पहचान कर ली गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक महेश चन्द्र की उम्र 45 वर्ष है पिताजी का नाम भगीराम है जो कि रामपुर रोड पंचाक्की देवालचोड का रहने वाला है।
इसे भी पढ़े- राज कपूर के बेटे Rajiv Kapoor का हार्ट अटैक से निधन
बताया गया की कल महेश अपने दोस्त के घर शराब पीकर निकला था। काली मंदिर के पास नहर (khulee nahar) में उसकी साइकिल तो बरामद कर ली गई। महेश की खोजबीन के लिए पुलिस की रेस्क्यू टीम रात ही लग गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली।
आज सुबह देवलचौड़ चौराहे के पास तिवारी जनरल स्टोर के सामने नहर (khulee nahar) से उसकी बॉडी बरामद कि है। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में आवश्यक कार्यवाही के भेज दिया।
पहले भी इस तरह की घटना
इस घटना से प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। इससे पहले भी कई घटनाए हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदार हमेशा लीपा-पोती कर मामले को रफा-दफा कर देते है। प्रशासन अपनी जिममेदारी से मुह मोड़ लेता है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पडता है।