Tuesday, March 25, 2025
HomeNationalक्‍या kisaan aandolan को माओवादियों ने किया था हाईजैक?

क्‍या kisaan aandolan को माओवादियों ने किया था हाईजैक?

नई दिल्‍ली, खबर संसार। kisaan aandolan 26 जनवरी की परेड के दौरान जो हिंसा हुई उसकी जिम्मेदारी अब तक किसानों ने नहीं ली है। दरअसल, प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) ने कई आधिकारिक बयान जारी करके अपने तमाम संगठनों से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा था।

इस संगठन ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को ब्रिटिश काल के रॉलेक्ट एक्ट की तरह बताया है।  सीपीआई माओवादी ने अपने फ्रंटल संगठनों को किसानों की लड़ाई में साथ देने का निर्देश दिया था।

kisaan aandolan घुसपैठ की आशंका थी

आपको बता दें कि kisaan aandolan में घुसपैठ की आशंका लगातार जताई जा रही थी। माववादियों के समर्थन के बाद से इस बात की पुष्टि भी हो गई है। तीन अलग-अलग माओवादी संगठनों ने किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाई है और इसके लिए संयुक्त बयान भी जारी किया है।

प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी के प्रवक्ता अभय ने वर्तमान के दिनों को ब्रिटिश काल से तुलना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ट्रैक्टर परेड के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ने के लिए माओवादियों ने पुलिस को जिम्मेदार बताया है।

संगठन ने दीप सिद्धू और लक्खा जैसे लोगों को भाजपा का एजेंट करार दिया है। केंद्रीय प्रवक्ता ने जारी बयान में इस बात का भी जिक्र किया था कि किस तरीके से केंद्र सरकार कृषि कानूनों और किसानों के आंदोलन (kisaan aandolan) पर देर करने की रणनीति पर काम कर रही है।

इसे भी पढ़े- निशुल्क कढ़ाई व हस्त निर्मित वस्तुओं के training center का शुभारंभ

माववादियों की तरफ से यह भी कहा गया है कि सरकार किसान संगठनों में फूट डालने की कोशिश कर रही है। महिला विंग से जुड़ी है रनिता हिमाछी ने भी एक वक्तव्य जारी कर किसानों के समर्थन में आने की बात कही है। फिलहाल इन चिट्ठियों की पुष्टि की जा रही है।

फेसबुक पेज

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.