नई दिल्ली, खबर संसार। भारत में 8 कोरोना वैक्सीन (Vaccine) अलग-अलग चरण में हैं। तो कई देशों में वैक्सीन आ चुकी और वहां वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और सरकार के बीच वैक्सीन (Vaccine) की कीमत तय करने के लिए एक कॉस्ट्रैक्ट साइन होने वाला है।
बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज (Corona Vaccine Price) हो सकती है। बता दें कि इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला (Adar Poonawala) ने कहा था कि बाजार में कोरोना वैक्सीन की कीमत 1000 रुपये तक हो सकती है।
सीरम इंस्टीट्यूट से बड़ी मात्रा में कोरोना Vaccine लेगी सरकार
सूत्रों की मानें तो सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से बड़ी मात्रा में कोरोना वैक्सीन लेगी। कंपनी ने भी एक आवेदन देते हुए एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की वैक्सीन कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी है। अदर पूनावाला ने बाजार में इसकी कीमत 1000 रुपये तक होने की बात तो कही ही थी, साथ ही ये भी कहा था कि बड़ी मात्रा में सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट करने वाली सरकारें ये वैक्सीन कम कीमत पर भी खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़े- Bike की सवारी करने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी
1 comment