Sunday, December 1, 2024
HomeUttarakhandकुमायूॅ युवा प्रेस क्लब ने पत्रकार Bharat Shah के विरुद्ध मुकदमें की...

कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब ने पत्रकार Bharat Shah के विरुद्ध मुकदमें की निंदा की

रुद्रपुर, खबर संसार। पत्रकार भरत शाह (Bharat Shah) के विरुद्ध पुलिस द्वारा बिना जांच किए सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा पंजीकृत किए जाने से उधम सिंह नगर जनपद के पत्रकारों में रोष है एसएसपी उधम सिंह नगर के कैंप कार्यालय पर पत्रकारों द्वारा रविवार को धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।

कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह (Bharat Shah) के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पत्रकार साथी के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

दोषी पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की मांग की

कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि पत्रकारों द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की मांग का समर्थन करते है और पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा की चौथे स्तंभ पर पुलिस की इस तरह की कार्रवाई दर्शाती है कि उसके द्वारा बिना जांच किए मान्यता प्राप्त पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी खुन्नस निकाली है। पत्रकार के विरुद्ध इस तरह से झूठे मुकदमे दर्ज कर पत्रकारिता की आवाज को दबाने के विरोध में युवा प्रेस क्लब हर तरह से पत्रकारों के हर आंदोलन मेरे साथ है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह ने कहा कि भरत शाह (Bharat Shah) एक वरिष्ठ पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उनसे व्यक्तिगत रूप से वाकिफ है इसके बावजूद बिना किसी जांच-पड़ताल के वरिष्ठ पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस दमनकारी नीति अपना रही है जो बर्दाश्त किए जाने योग्य नहीं है।

इसे भी पढ़े- राज्य के नए मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव

पुलिस को पत्रकार के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमे की कार्रवाई को समाप्त कर वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह (Bharat Shah) के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। महामंत्री हरविंदर सिंह चावला ने कहा कि कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब पत्रकारों के हर आंदोलन में पूर्ण रूप से साथ है। वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में कुमायूं युवा प्रेस क्लब तन मन धन से आंदोलन में साथ देगा।

धरने में ये लोग रहे मौजूद

वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे की कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव, अध्यक्ष सौरभ गंगवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह,महामंत्री हरविंदर सिंह चावला,जगदीश चंद्र, सुदेश जौहरी, गोपाल भारती, राकेश अरोरा, गोपाल गौतम,अरविंद प्रकाश दुबे,  सिमरप्रीत सिंह नारंग, राजकुमार शर्मा, अमन सिंह, अर्जुन कुमार, मनीष बाबा, अरमान सिंह, अशोक सागर, अवनीश कुमार, भास्कर पोखरियाल,गुलवेज खान,मुजाहिद अली, नरेश कुमार,नेम पाल,पवन कुमार, प्रदीप मंडल, राकेश अरोरा, रामपाल सिंह धनकर, एस.के. विश्वास, सचिन पवार, सुबोधुति मंडल, विजय बत्रा, विकास कुमार, विश्वजीत विश्वास, दुर्गेश तिवारी, शाहिद खान, राधेश्याम अरोरा, सुशील बटला आदि पत्रकारों ने कड़ी शब्दों में निंदा की।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.