खबर संसार किच्छादिलीप अरोरा।अवैध रूप से चल रही कोरोना टेस्ट करने वाली लैब सीज। जी हां आज शहर मे एस टी एफ की टीम ने कार्यवाही करते हुए शहर के वार्ड 12 मे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही एक लैब यूनिटी पैथोलोजी को सीज कर दिया।
मामला इस प्रकार है की एसटीएफ को शिकायत मिली थी की किच्छा मे एक लैब पर कोरोना टेस्ट होता है और यह लोग इसके लिए ज्यादा पैसे मांगते है।शिकायत मिलते ही एसटीएफ टीम के प्रभारी एम पी सिंह के नेतृत्व मे कार्यवाही हेतु एक रूप रेखा तैयार की गयी जिसमे एक सिपाही द्वारा लैब संचालिका से समर्पक किया गया और उक्त सिपाही द्वारा खुद की कोरोना जाँच के लिए संचालिका को कहा गया जिस पर लैब संचालिका युवती ने सिपाही से 1650 रुपए ले लिए।
इसके बाद ज़ब लैब मे जाँच होने की पुष्टि हो गयी तब एसटीएफ प्रभारी एम पी सिंह ने अपनी टीम और किच्छा कोतवाली के एस आई हेमचंद्र की टीम के साथ अचानक छापा मारा और कार्यवाही करते हुए मौक़े से लैब संचालिका और एक कर्मचारी युवक सहित कोरोना टेस्ट मे उपयोग होने वाले लिक्विड को बरामद किया।वहा मौजूद सीओ भूपेंद्र सिंह और चिकित्सा अधीक्षक एच सी त्रिपाठी ने ज़ब संचालिका से लैब का रजिस्ट्रेशन दिखाने को कहा तब लैब संचालिका रजिस्ट्रेशन दिखाने मे असफल रही।
जानकारी के अनुसार लैब संचालिका देहरादून से लैब का कोर्स भी कर चुकी है। और उसने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था परन्तु उसका अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था।
जिसके बाद पुलिस और एस टी एफ दोनों को अपने साथ कोतवाली ले गए और अग्रिम कार्यवाही हेतु उनका मेडिकल करवाया गया।और पूछ ताछ जारी है।इस मौक़े पर एस टी एफ टीम मे प्रभारी एम पी सिंह सहित एस आई के जी मठपल और मनमोहन सिंह, प्रमोद रौतेला, राजेंद्र सिंह, गोविन्द सिंह, चंद्रशेखर, गोविन्द सिंह,शामिल थे
साथ मे किच्छा कोतवाली के एस आई हेमचंद्र भी अपनी टीम के साथ शामिल थे।