Monday, December 2, 2024
HomeUttar Pradeshलोक चुनाव : UP में खराब प्रदर्शन पर योगी ने बुलाई बैठक,...

लोक चुनाव : UP में खराब प्रदर्शन पर योगी ने बुलाई बैठक, ये नेता रहे मौजूद

लोस चुनाव : UP में खराब प्रदर्शन पर योगी ने बुलाई बैठक, ये नेता रहे मौजूद जी, हां लोकसभा चुनाव में भाजपा के उत्तर प्रदेश में बुरे प्रदर्शन के बीच UP इकाई में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अनुकूल रिज़ल्ट नहीं आने के बाद मुख्यमंत्री योगी के पांच कालिदास आवास पर बैठक शुरु हो गई है। बैठक में भाजपा कोर ग्रुप के नेता शामिल हैं।इस बैठक में डिप्टी सीेएम केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी चीफ भूपेन्द्र चौधरी और यूपी प्रभारी धरमपाल मौजूद हैं।

UP की 80 सीटों के लिए 81 मतगणना केंद्रों पर मंगलवार सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई। दोपहर बाद से स्पष्ट रुझान और शाम तक परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतगणना प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 81 मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गई है। मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी, जिसमें क्षेत्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और सीएपीएफ की तैनाती की गई है।

771 पुरुष एवं 80 महिला उम्मीदवार यूपी में उतरे थे चुनावी मैदान में

लोकसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2024 में कुल 851 प्रत्याशी (771 पुरुष एवं 80 महिला) चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोक सभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 4 प्रत्याशी कैसरगंज लोक सभा क्षेत्र में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगरा, मेरठ, आजमगढ, देवरिया, सीतापुर, कुशीनगर जनपदों में मतगणना 2-2 केंद्रों पर हो रही है। वहीं, 8 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 जनपदों में, 37 लोक सभा क्षेत्रों की मतगणना 2 जनपदों में तथा 35 लोक सभा क्षेत्रों की मतगणना 1 जनपद में हो रही है।

पोस्टल बैलेट की मतगणना आरओ मुख्यालय जनपद के मतगणना स्थल में होगी। मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार होगी। इसके बाद लोकसभा क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम का योग कर लोक सभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया जाएगा। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल (1127) अधिक होने के कारण सबसे अधिक 41 राउंड में मतगणना संपन्न होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु 179 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। 15 प्रेक्षकों को 1-1 विधानसभा क्षेत्र, 104 प्रेक्षकों को 2-2 विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए हैं। 80 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 80 रिटर्निंग आफिसर तथा 1581 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संपन्न कराई जाएगी। वहीं ददरौल, लखनऊ पूर्व, गैंसड़ी तथा दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 4 रिटर्निंग आफिसर तथा 26 सहायक रिटर्निंग आ द्वारा संपन्न कराई जाएगी।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.