रूद्रपुर, खबर संसार। शुक्रवार को राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय खटीमा में महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन तथा बाल कल्याण समिति की सदस्य पुष्पा पाणु द्वारा पॉक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह आदि पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को विभिन्न न्यायिक अधिनियमों की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें सशक्त बनाना है । बच्चों के लिए संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जो कि ज़रूरतमंद बच्चों के लिए निःशुल्क 24X7 कार्य करने वाली सेवा है के संबंध में भी जानकारी दी गई साथ ही शॉर्ट फ़िल्म के माध्यम से भी बालिकाओं के अधिकारों के संबंध में उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक चाँदनी रावत, रेखा मेहता , विद्यालय के शिक्षक आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें