खबर संसार हल्द्वानी.आनन्दा एकेडमी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तु किये गये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा जोशी तथा जगदीश चंद्र जोशी जी सम्मिलित हुए। विद्यालय के प्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट ने राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्व्जारोहण किया। विद्यालय के प्रबधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने बच्चों को गणतंत्र का महत्व समझाते हुए, शहीदों द्वारा दिए गये इस स्वतंत्रता के उपहार को सहेजकर रखने का संकल्प दिलाया गया।
आनन्दा एकेडमी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
इस बीच देशभक्ति के नारों से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। फ्लाइंग ऑफिसर पंकज जोशी के माता पिता श्रीमती पुष्पा जोशी व जगदीश चंद्र जोशी द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी तथा साथ ही भविष्य में गरीब बच्चों के लिए अन्य छात्रवृत्ति योजनाएं भी लागू की जाएगी,
जिससे विद्यार्थियों के शिक्षण में सहायता मिल सके।पंकज जोशी एजुकेशनल वेलफेयर फंड तथा विक्रम बिष्ट स्टूडेंट ऑफ ईयर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी इसके अंर्तगत प्रथम पुरस्कार विजेता को 16000 , द्वितीय को 14000 तथा तृतीय को 10000 प्रोत्साहन राशि प्रत्येक वर्ष प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट ने सभी अभिभावकों, बच्चों व शिक्षकों का धन्यवाद किया गया।