बैंकिंग, ऑटो और आईटी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। आज बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 320 अंकों के उछाल के साथ 67,838 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों के उछाल के साथ 20,192 अंकों पर बंद हुआ है।
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में तेजी चलते इमके इंडेक्स में उचाल देखा गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ और 30 में गिरावट देखने को मिली है।
2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवशकों की संपत्ति में उछाल रहा है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 323.20 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सेशन में 322.17 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.03 लाख लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
चढ़ने – गिरने वाले शेयर
आज के ट्रेड में भारती एयरटेल 2.37 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.23 फीसदी, एचसीएल टेक 1.66 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.57 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.51 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.25 फीसदी, टीसीएस 1.14 फीसदी, विप्रो 1.07 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.60 फीसदी, नेस्ले 0.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि एशियन पेंट्स 1.32 फीसदी, एचयूएल 1.26 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.01 फीसदी, एनटीपीसी 0.69 फीसदी, पावर ग्रिड 0.67 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.49 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस