खबर-संसार हल्द्वानी। जैसे-जैसे कोरोना का ग्राफ नीचे गिरते जा रहा है। लोगों में आश बन रही है। दूसरी ओर सरकार द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं मास्क सैनिटाइजर और किट वगैरा का वितरण समाजसेवी एनजीओ पार्टी कार्यकर्ताओं लगातार जगह जगह बैठ जा रहा है इसी क्रम में मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव अभियान के तहत आज ग्रामसभा धौलाखेड़ा मे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जाकर आयुष किट , मास्क , सैनिटाइजर का वितरण किया
जिमसें मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी,मण्डल मंत्री शुभम पाठक जी,मण्डल मंत्री राहुल खोलिया जी,पवन जोशी जी,गौरव सिंह उपस्थित रहे।