हल्द्वानी, खबर संसार। आज मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला द्वारा देवलचौड़ में होटल अमरदीप के समीप ‘‘गो–वाटरलेस जाइरो कार वाश’’ का शुभारंभ किया गया।
गो–वाटरलेस जाइरो कार वाश के फ्रेनचाइजर दिनेश जी द्वारा बताया कि वैश्विक तापन से पानी के श्रोत सुख रहे हैं जिससे पानी की कमी हो रही है जिससे लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है ।
अत: इसे देखते हुए पानी की बचत करके गाड़ी साफ करने का प्रयास हल्द्वानी में पहली बार किया है जिसकी सराहना मेयर जोगेंद्र रौतेला द्वारा भी की गई। कार वाश की सुविधा कंपनी एप के माध्यम से घर पर जाकर भी की जाएगी।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस