खबर संसार देहरादून।मंत्री रेखा आर्य ने नेपाल बालिकाओं को किया जी हा हेल्प क्रॉस ट्रस्ट एवं पी आर सी नेपाल संस्थाओं के माध्यम से उन्हें उनके घर वापिस भेजा जा रहा है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास रेखा आर्या ने राजकीय बालिका निकेतन/ राजकीय महिला कल्याण व पुनर्वास केंद्र देहरादून में नेपाल की चार महिलाओं/बालिकाओं को उनके घर के लिए विदा करते हुए उन्हें आशीर्वाद के साथ ही उपहार भेंट किए।
नेपाल की ये 4 बेटियां लगभग चार से दस वर्ष की अवधि से राजकीय संस्थाओं में निवासरत थी। उनके परिवारों की जानकारी जुटाकर हेल्प क्रॉस ट्रस्ट एवं पी आर सी नेपाल संस्थाओं के माध्यम से उन्हें उनके घर वापिस भेजा जा रहा है।एक ओर अपने घर जाने की खुशी तो दूसरी और संस्थाओं की अपनी सहेलियों व स्टाफ से बिछुड़ने का दुख संवासिनियों की आंखों में साफ झलक रहा था।
मंत्री जी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि कोई बिटिया अपने परिवार से न बिछड़े। माननीय मंत्री जी ने महिला कल्याण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संस्थाओं की महिलाओं व बालिकाओं को परिवार जैसा प्यार व संस्कार दें व उनके परिवारों को खोजकर उन्हें वापिस माँ-बाप-बहिन-भाई से मिलवाने के प्रयास गंभीरता से किए जाएं।इस अवसर पर निदेशालय महिला कल्याण के मुख्य परिवीक्षा अधिकारी व देहरादून के जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित थे।