खबर संसार, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को ‘ Mann ki Baat’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबंधोति किया। इस दौरान उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में देश में तेजी से फैल रहे कोराना संक्रमण और वैक्सीन-आक्सीजन पर हो रही परेशानी पर उन्होंने अपने विचार साक्षा किए।
‘ Mann ki Baat’ की यह 76वीं कड़ी थी। लोगों ने इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन व अन्य नेटवर्क के माध्य से सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 28 मार्च को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था।
‘ Mann ki Baat’ में देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। हमें इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि इससे बेहद सतर्क रहना होगा। मुझे इस बात का बेहद दुख है कि बहुत से हमारे अपने लोग हमें असमय छोड़कर चले गए।
सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है
‘ Mann ki Baat’ में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों काी सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उससे कहीं ज्यादा लोग रिकवर भी हो रहे हैं।
डाॅक्टर्स से लें सलाह, अफवाहों से बचें
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सबसे आग्रह करता हूं, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें। आपके जो फैमली डॉक्टर हो, आस-पास के डॉक्टर हों, आप उनसे फोन से संपर्क करके सलाह लीजिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं।
सभी को मुफ्त मिलेगी वैक्सीन
‘ Mann ki Baat’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो आगे भी चलता रहेगा। मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।