नई दिल्ली, खबर संसार। कोरोना (Corona cases) संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 25 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 52 हजार 364 एक्टिव (Corona cases) केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 59 हजार 216 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,63,379 कोरोना जांच की गई है।
इसे भी पढ़े- साल भर में सभी जगहों से हट जाएंगे Toll plazas: नितिन गडकरी
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए जो 2021 में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं! स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है।
बुधवार को इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिन के दौरान 9,138 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,63,391 हो गई है। राज्य में इस समय 1,52,760 मरीज उपचाराधीन हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना के 832 नए Corona cases
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 832 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,71,040 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। इस तरह, राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,893 हो गयी है।
राजस्थान में भी बढ़े कोराेना मरीज
राजस्थान में बुधवार को 313 नए कोरोना (Corona cases) मरीज सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल मामले 3,23,774 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 2851 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर में 67, डूंगरपुर में 56, उदयपुर में 36, कोटा में 28, राजसमंद में 18, जोधपुर में 16, अजमेर-भीलवाड़ा में 15-15, चित्तोड़गढ़ में 13, सिरोही में आठ मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 123 और मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।