हल्द्वानी, खबर संसार। संयुक्त टीम ने मंगलपड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे होली ग्राउंड की चहारदीवार तोड़ दी। होली ग्राउंड को चार मीटर पीछे किया गया है। मंगलवार से चहारदीवारी का काम शुरू होगा।
लोनिवि ने लालडांठ चौराहे को 10 मीटर चौड़ा करने का काम भी शुरू कर दिया। देर रात 12:45 बजे कमिश्नर दीपक रावत ने सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया।
वीडियों भी देखें
आज से तामील कराएंगे नोटिस
नगर निगम सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों को मंगलवार से नोटिस तामील कराएगा। सोमवार को नगर निगम ने नोटिस तैयार कर लिए है। व्यापारियों को 15 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद नगर निगम अतिक्रमण तोड़ेगा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि 67 नोटिस बना लिए हैं।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस