खबर-संसार हल्द्वानी । भारी बारिश के बीच नगर निगम हल्द्वानी शनिवार बैठक संपन्न हुई । इससे पूर्व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि मेयर बोर्ड की बैठक में मर्जी से बुला रहे हैं। नगर आयुक्त सीएस मार्तोलिया का कहना है कि बहुत अल्प समय में बोर्ड की बैठक बुलाई गई है इस कारण पार्षदों से प्रस्ताव नहीं ले पाए।
हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम सभागार में आयोजित हुई बोर्ड बैठक । बोर्ड बैठक में मेयर सहित सभी पार्षद रहे मौजूद। कांग्रेसी पार्षदों ने विकास कार्यों में लगाया भेदभाव का आरोप। बोर्ड गठन के बाद बैठक में नही शामिल किए जा रहे उनके प्रस्ताव। अमृत योजना के तहत अब तक नही जुड़ पाई पेयजल लाइन । पार्षदों को बोर्ड बैठक की सही समय से नहीं दी जा रही जानकारी बोर्ड बैठक में जीतपुर नेगी को नगर निगम में शामिल करने सहित 7 प्रस्ताव पर लगी मुहर।