खबर संसार चेन्नई। मद्रास हाई कोई ने कहा कि संकट के इस दौर में Election commission ने नियम का कड़ाई से पालन नहीं किया। कोरोना संकट की जो दूसरी लहर आई है उसके लिए Election commission जिम्मेदार है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हड़कंप मचा हुआ है।
पिछले वर्ष महामारी की पहली लहर में भी इतने बुरे हालात नहीं देखने को मिले थे। कोरोना वायरस के जारी लड़ाई में अब अस्पताल दम तोड़ रहे हैं, बेड, ऑक्सीजन और दवाई की कमी की वजह से मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लेकिन Election commission इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं नहीं दिया।
यह भी पढे – संसार में दोस्त से बढ़कर कोई नहीं होता इस बात को चरितार्थ किया अहमद ने
मद्रास हाई कोर्ट के जज की महत्वपूर्ण टिप्पणी
अब मद्रास हाई कोर्ट के जज ने यह बहुत महत्वपूर्ण अब बड़ी टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे चुनाव आयोग की ही कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार ठहरा दिया है। उनका मानना है कि कोरोना की इस दूसरी लहर के लिए बहुत हद तक चुनाव आयोग रिस्पांसिबल है चुनाव आयोग पर हत्याओं का केस दर्ज होना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश ने आयोग से पूछा, ‘क्या आप किसी अन्य ग्रह पर थे जब चुनावी रैलियां आयोजित की गई थीं?’
हाईकोर्ट ने कहा- कोई जिन्दा रहेगा तब….
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने Election commission से कहा, ‘लोगों का स्वास्थ्य सबसे अहम है और यह चिंताजनक है कि संवैधानिक अधिकारियों को ऐसी बातें याद दिलानी पड़ती है। जब कोई शख्स जीवित रहेगा तभी वह अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का लाभ उठा सकेगा।’ मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ‘स्थिति अब अस्तित्व और सुरक्षा की है।