कलकत्ता खबर संसार। बंगाल चुनाव आज प्रचार का आखिरी दिन है। दूसरे चरण के चुनाव की । 1 तारीख को पोलिंग होनी है आज नंदीग्राम में गृह मंत्री अमित शाह रोड शो कर रहे हैं तो दूसरी ओर बंगाल की शेरनी ममता बनर्जी नंदीग्राम में व्हील चेयर पर रोड शो कर रही है दोनों की रोड शो में अपार भीड़ हो रही है l
ममता बनर्जी नंदीग्राम के लोगों से कह रही है कि वह आपके शहर की कायाकल्प कर देगी और इसके लिए उसने सिंगुर की सीट भी ड्रॉप की है अमित शाह कह रहे हैं कि कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है उनकी जीत पक्की है कुल मिलाकर संग्राम छिड़ चुका है लगता है जो भी नंदीग्राम का युद्ध जीतेगा पश्चिम बंगाल उसका ही होगा l
मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं
नंदीग्राम पर अधिकारी परिवार का कब्जा रहता है और वह पुराने लोग हैं लेकिन जनता को अधिकारी परिवार यह नहीं बता पा रहा है कि वह मुख्यमंत्री के दावेदार हैं कि नहीं जबकि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री है और उसकी बात में जो कह रही है बहुत दम है क्योंकि पिछले 10 सालों से वह सीएम है जबकि शुभेंदु अधिकारी जनता के सामने अपनी बात पूरी दमखम के साथ नहीं रख पा रहे हैं क्योंकि भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित किया है और यह शुभेंदु के लिए सबसे हानिकारक पॉइंट हो सकता है कुल मिलाकर पांच राज्यों का चुनाव जिसमें पश्चिम बंगाल की 294 तमिलनाडु की 234 केरल की 140 आसाम की 126 पुडुचेरी की 30 विधानसभाओं का रिजल्ट मई में आएगा l