Monday, December 2, 2024
HomeUttarakhandNAPSR ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

NAPSR ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

देहरादून, खबर संसार। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने कोरोना की ड्यूटी मे लगे जिला कॉर्नेशन, गाँधी शताब्दी व दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ (NAPSR) एसोसिएशन के संरक्षक सरदार जीएस जस्सल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने डीजी हेल्थ व पीएमएस को औषधी पौधा भेंट कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम मे उपस्थित डीजी हेल्थ व पीएमएस को एवं अन्य डॉक्टर्स व कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स सर्टिफिकेट आरिफ खान, जीएस जस्सल, सुदेश उनियाल, सोमपाल सिंह ने प्रदान किये।

इसे भी पढ़े- जानिए किसके साथ दूसरी शादी करेंगी Rubina Dilak?

बताते चले की करोना महामारी से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन योद्धाओं जिसमें डॉo व स्वस्थ कर्मियों को उनकी हिम्मत एवं कोविड-19 की लड़ाई मैं अपनी लगन व ईमानदारी के साथ अपनी जान की परवाह किये बगैर ही अपने फर्ज को निभा रहे हैं । ऐसे योद्धाओं को NAPSR दिल से सलाम करती है अपनी ओर सेआप सभी को सम्मानित करने के लिए छोटी सी कोशिश की NAPSR ने करी है  बहुत ही सूक्ष्म रूप से कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम गांधी शताब्दी के सभागार मे आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन 137 बार रक्तदान कर चुके अनिल वर्मा द्वारा किया गया कोरोना काल मे उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हे व उनकी सहियोगी संगीता नौटियाल को सम्मानित भी किया गया। कौशिक होमियोक्लीनिक के के डॉ० शैलेन्द्र कुमार कौशिक को भी उनके द्वारा इम्युनिटी बूस्टर आरसैनिक एल्ब की 142762 किटें निःशुल्क वितरण करने पर तो समाज सेवी व वार्डबॉय विजय राज और उनके सहियोगियों को कोरोना पेसेन्ट के दाह संस्कार कराने मे साहियोग के लिए सम्मानित किया गया ।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम मे कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर डीजी हेल्थ डॉक्टर अमिता उपरेती डॉ मनोज उपरेती कोरोनेशन हॉस्पिटल, डॉ पीयूष त्रिपाठी, डॉ आलोक जैन, ईएनटी सर्जन डॉ प्रवीण पवार, फिजिशियन डॉक्टर मनीष शर्मा, एमओ डॉक्टर गौरंग जोशी, एम ओ डॉक्टर अनिल आर्य, डॉक्टर एनएस बिष्ट, डॉ अजीत गैरोला सीएमएस हॉस्पिटल देहरादून, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार कौशिक होम्योपैथिक देहरादून, अनिल वर्मा चेयरमैन यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, श्रीमती सुनीता नौटियाल एफएमआर रेड क्रॉस, नवरत्न भट्ट फिजिसिस्ट।

इसे अलावा डीआर तलवार हॉस्पिटल, अंजनी कुमार, एपीआर गौरव कुमार सत्येंद्र सिंह, टम्टा लैब टेक्नीशियन रेखा नेगी, बीएमएस बीएएमएस ट्रेनी तृप्ता पांडे वीरेंद्र रावत, सरला थपलियाल, गीता पवार, पीआरडी गार्ड लखपत सिंह, रावत नरेश लोधी, धर्मेंद्र कंडारी, अमित सिक्योरिटी गार्ड, रामकुमार सिक्योरिटी गार्ड,सतीश कुमार सिक्योरिटी गार्ड,गौरव चौहान पीआरओ राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, विजय राज वार्ड बॉय दून मेडिकल कॉलेज, पीआरओ अभिनव पाल, वार्ड बॉय राजेश यादव, वार्ड समेत अनेको डॉक्टर्स एवं स्वाथ्य कर्मचारियों को सम्म्मनित किया गया । कार्यक्रम मे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, एडवोकेट सुदेश उनियाल,  सोमपाल सिंह, , इत्यादि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.