खबर संसार नई दिल्ली।नए मंत्रियों से नई उम्मीदेंं जी हा नया मंत्रीमंडल गठन होते ही सवाल उठने लगे है की क्या नए मंत्री उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। क्योंकि मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल की ट्रेन में इंजन के डिब्बे उलट पलट की है इंजन के रूप के मोदी जी अमित शाह राजनाथ जेसे बड़े चेहरे वही है।
हालाकि नए मंत्रिमंडल में 13 वकील 6 डॉक्टर 6 आईएएस 5 इंजीनियर 2 प्रोफेसर 1 टीचर समिलित है अब इन सबका ज्ञान अनुभव से क्या लाभ मिलेंगे गर्त में छिपा है। कुल नए मंत्रिमंडल में 11 महिलाए लेने का एक उद्देशपूर्वक मैसेज जाता है की सरकार महिलाओ का बराबर का सम्मान देती है जो कि निश्चित रूप से महिला वोटर को लुभाने का तरीका कहा जा सकता है।
नया मंत्रिमंडल आज से काम करने लगा है। देखते है केसा काम करते है। विरासत के रूप में भाजपा को गडकरी और राजनाथ मिले हुए है बाकी लगभग लगभग नई टीम मानी जा सकती है। लेकिन मंत्री जो नए बने है कितना स्वतंत्र अपने हिसाब से काम कर पाएंगे ये बड़ा प्रश्न है। क्योंकि स्वतंत्र निर्णय लेने वाले ही कुछ कर सकता है