खबर संसार नई दिल्ली: न्यूज एंकर Rohit Sardana का निधन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने लंबे समय तक ‘जी न्यूज’ में एंकरिंग की थी। उसके बाद Rohit Sardana आज-कल ‘आज तक’ न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। बता दें कि रोहित सरदाना कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे। उनको आज सुबह शुक्रवार को सुबह हार्ट अटैक आया, जिसमें उनकी मौत हो गई। पत्रकारों के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े राजनेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
यह भी पढ़े- 1 may से इन जरूरी कीमतों में बदलाव, जिससे जेब पर पड़ेगा सीधा असर
कोरोना संक्रमित थे Rohit Sardana
हार्ट अटैक के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चैधरी ने ट्वीट किया, ‘ अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की खबर थी। ये वायरस हमारे इतने करीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था।’
चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, ”हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी. आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.”
टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना
लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो श् दंगल श् की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही Rohit Sardana को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘ दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। ‘