Monday, December 2, 2024
HomeCoronaअब धार्मिक स्थलों पर 5 लोगों से ज्यादा की No entry

अब धार्मिक स्थलों पर 5 लोगों से ज्यादा की No entry

लखनऊ, खबर संसार:  देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर 5 लोगों से ज्यादा की No entry एंट्री नहीं होंगी, क्योंकि संक्रमण फैलने से हालात बेकाबू हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर अब योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि अब धार्मिक स्थलों पर 5 लोगों से ज्यादा की No entry एंट्री नहीं होंगी। सूबे के किसी भी धार्मिक स्थलों पर अब एक साथ पांच से लोगों से अधिक पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च में अब एक साथ सिर्फ पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।

ये भी पढे़ं-  जंगल की आग नवयुवक की जान स्कूल राख

योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने लखनऊ जिले में कोविड-19 के उपचार के लिए पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। तत्काल कम से कम 02 हजार आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाए, इसके बाद अगले एक सप्ताह में 02 हजार अतिरिक्त कोविड बेड का प्रबन्ध भी किया जाए।

जिलाधिकारी को जनपद लखनऊ के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। और साथ ही धार्मिक स्थलों पर 5 लोगों से ज्यादा होने पर No entry लगाई जाए।

शत-प्रतिशत कोविड टेस्ट

संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हुए कम से कम 30 से 35 लोगों को टेस करते हुए इनका शत-प्रतिशत कोविड टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही लखनऊ में प्रत्येक गांव तथा हर नगर निकाय के प्रत्येक वाॅर्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय करने को कहा गया है। धर्म स्थलों में 05 से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की No entry की  जाए।

बाजारों में व्यापारियों से संवाद बनाकर उनका सहयोग लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। मास्क का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए, यह कार्यवाही सद्भावपूर्ण एवं प्रेरक होनी चाहिए। लखनऊ में कंटेनमेन्ट जोन में आवागमन को प्रतिबन्धित किया जाएं।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.