Sunday, October 1, 2023
spot_img
spot_img
HomeTech & Auto6 को लॉन्च हो रहा है Nokia 5G smartphone, प्राइस हो सकता...

6 को लॉन्च हो रहा है Nokia 5G smartphone, प्राइस हो सकता है इतना कम!

जी, हां नोकिया फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। कंपनी की ओर से अनाउंसमेंट की गई है कि वह आने वाली 6 सितंबर को इंडिया में नया Nokia 5G smartphone लॉन्च करने जा रही है।

ब्रांड ने हालांकि अभी फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 6 सितंबर को Nokia G42 5G फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Nokia G42 5G प्राइस

नोकिया जी42 5जी फोन 6 सितंबर को इंडिया में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने हालांकि इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन टेक जगत में सुगबुगाहट है कि नया नोकिया 5जी स्मार्टफोन जी42 5जी हो सकता है।

बता दें कि ग्लोबल मार्केट में यह मोबाइल पहले ही एंट्री ले चुका है जहां इसकी कीमत $199 से शुरू होती है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 16,000 रुपये के करीब है। ऐसे में आशा है कि Nokia G42 5G फोन इंडिया में 15 हजार के बजट में लाया जा सकता है।

  • स्क्रीन : नोकिया जी42 5जी फोन 720 × 1612 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.5 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
  • प्रोसेसर : नोकिया जी42 5जी फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करेगा। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम और 6जीबी रैम पर पेश किया है जो 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए नोकिया जी42 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जिसे तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
  • अन्य फीचर्स : Nokia G42 5G डुअल सिम फोन है जो 5जी व 4जी दोनों पर काम करती है। यह फोन IP52 रेटिड है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.