Saturday, February 15, 2025
HomeTech & AutoNokia ने भारत में लॉन्च, बजट सेगमेंट में धांसू फीचर वाले फोन

Nokia ने भारत में लॉन्च, बजट सेगमेंट में धांसू फीचर वाले फोन

नई दिल्ली, खबर संसार। भारत में Nokia ने अपने दो धांसू स्मार्टफोन-Nokia 5.4 और Nokia 3.4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है।

Nokia 5.4 के 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है। यह फोन 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। बात अगर नोकिया 3.4 की करें तो यह केवल 4जीबी+64जीबी वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है।

17 से शुरू होगी सेल

नोकिया 5.4 डस्क और पोलर नाइट कलक ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 17 फरवरी से नोकिया इंडिया की वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बात अगर नोकिया 3.4 की करें तो इसकी सेल 20 फरवरी से शुरू होगी।

चारकोल, डस्क और Fjord कलर में लॉन्च किए गए इस फोन को नोकिया की वेबसाइट के अलावा ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़े- kumbh में स्‍नान के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य

5.4 के फीचर- फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी तक की रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 662 SoC दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आने वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

3.4 के फीचर- ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर लगा है। फोन की फोन 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आता है।

फेसबुक पेज से जुड़े

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.