नैनिताल, खबर संसार। जिला बार नैनिताल में चुनावी प्रक्रिया जोर शोर से जारी है शुक्रवार को नामांकन (Nomination) प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी और बड़ गयी।
मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि शुक्रवार से नामांकन (Nomination) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो शनिवार तक जारी रहेगी पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल ग्यारह नामांकन प्राप्त हुवे है।
आज इन लोगों ने भरा नामांकन
जिसमे अध्य्क्ष पद पर नीरज साह व मंजू कोटलिया,सचिव पद पर दीपक रुबाली व भानु प्रताप सिंह मौनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल व कनिष्ठ उपाध्यक्ष में तरुण चंद्रा व स्वाति परिहार, संयुक्त सचिव में किरन आर्या व उमेश कांडपाल,कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद खुर्शीद व मनीष कांडपाल ने नामांकन (Nomination) कराया।
इसे भी पढ़े- वैक्सीन लगवाने के बाद भी Corona positive क्यों !
बताया कि शनिवार को नामंकन (Nomination) पत्र दाखिल करने का अंतिम तिथि है इसके बाद कोई नामांकन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा इसके बाद सोमवार को नाम वापसी व नामांकन पत्रो की जांच की जायेगी।इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी,प्रमोद बहुगुणा , शंकर चौहान मुकेश चंद्र , कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।
फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें