देहरादून, खबर संसार। राज्य मंत्री रेखाआर्य (Rekha Arya) का मानना है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत जी का गैरसैण वाला निर्णय गलत था उक्त बात आज राज्य मंत्री रेखा आर्य ने खबर-संसार से विशेष मुलाकात में कही।
उन्होंने कहा कि आज सरकार के 4 साल हो गए। जो कि कामयाब कहे जा सकते है। हालाकि लोकडाउन में थोड़ा जरूर प्रभाव पड़ा। उन्होंने बातचीत में दर्जनों महिलाओ के हितकारी योजनाओ को गिना डाला।
वीडियो भी देंखे