, खबर संसार हल्द्वानी.आज के . वी. कॉन्वेंट विद्यालय में रामलीला का मंच किया गया। विद्यालय के छात्र _छात्राओं ने रामलीला के सभी पात्रों का किरदार निभाया। विद्यालय प्रबंधक श्री भूपेंद्र बिष्ट ने सभी बच्चों को रावण दहन के महत्व को बताया किस प्रकार अच्छाई की बुराई पर जीत हुई जैसे राम के द्वारा रावण का संहार किया गया और विजयदशमी का महत्व बताया ।
के . वी. कॉन्वेंट विद्यालय में रामलीला का मंचन
के . जी . के छोटे-छोटे बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता हनुमान की पोशाक पहन कर रामलीला के पात्रों का किरदार निभाया। कक्षा सात की छात्रा उपासना रावत ने राम का चरित्र व विनीता ने लक्ष्मण का किरदार निभाया। सातवीं की ही छात्रा ज्योति तिवारी ने सीता का किरदार निभाया इसी कक्षा की छात्रा प्रीति भाकुनी ने सुपर्णखा व विदिशा खोलिया ने मंथरा का किरदार निभाया। और छात्र जतिन आर्य ने केवट का बहुत ही सुंदर किरदार निभाया । कक्षा आठवीं की छात्रा तनीषा ने राम को झूठे बेर खिलाकर शबरी का किरदार निभाया। कक्षा 6 के छात्र अर्क प्रताप सिंह ने रावण का बहुत अच्छा किरदार निभाया साथ ही हितांश सुनियाल ने हनुमान का किरदार निभाया । रामलीला उत्तरी भारत में परंपरागत रूप से खेला जाने वाला राम के चरित्र पर आधारित नाटक है । यह विजयदशमी के अवसर पर मनाया जाता है। रामलीला में राम सीता और लक्ष्मण के जीवन का वृतांत का वर्णन किया गया है। सभी बच्चे अपने किरदार को लेकर बहुत ही उत्साहित व जोश में थे। सभी छात्र-छात्राओं ने अपना किरदार बखूबी निभाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में प्रबंधक द्वारा रावण दहन किया गया इस प्रकार सभी बच्चों के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ विद्यालय में विजयदशमी मनाई गई। विद्यालय प्रबंधक जी ने सभी को विजयदशमी और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी।