कलकत्ता खबर संसार। मिशन बंगाल का संग्राम छू चुका है एक तरफ भाजपा से मोदी तो दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस से ममता। मुकाबला रोचक बनता जा रहा है आज जहां मोदी बिग्रेड परेड मैदान में अपार जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं और साथ में बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती कि आज भाजपा जॉइनिंग है तो दूसरी ओर ममता ने भी 600 किलोमीटर दूर एक जनसभा आयोजित की है ।
मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंच चुके हैं और भाजपा का झंडा लहरा रहे हैं बस अब मोदी का इंतजार है उन्होंने काला चश्मा काली टोपी और सफेद कुर्ता पजामा पहन रखा है अपार भीड़ से वह भी गदगद हैं। सुरक्षा के लिए यहां से 1500 सीसी कैमरे लगे हुए शहर में।