हल्द्वानी खबर-संसार। ओवर लोडिंग वाहनों की समस्या तो है ही आम जनता के लिए भी बहुत दुखदाई है रोड पर चलते फिरते आम आदमी इसमें घायल हो जाते हैं कई कई लोग तो अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं।
यह फोटो तो एक जीता जागता उदाहरण है जिसमें टाटा मैजिक ओवर लोडिंगअम्बिका बिहार नियर पनचक्की चौराहा दमुवाढूंगा हल्द्वानी का है। जिसमें वाहन पूरी तरह बोझ के तले दब गया है। भारत में ओवरलोडिंग की समस्या बहुत ही चिंताजनक है सड़क में ट्रक से भरा गन्ने का हो या बगास या अन्य कुछ । सब खतरे की जद में आते हैं और से तमाम एक्सीडेंट होते हैं