अभिनन्दन को नहीं भूला पाकिस्तान, शहबाज शरीफ असेंबली में क्या बोले? जी, हां पाकिस्तान के नए निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने पहले भाषण में भारत, कश्मीर और विंग कमांडर अभिनंदन का जिक्र किया है।
पीएम निर्विाचित होते ही शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की निर्धारित पॉलिसी का पालन करते हुए वही पुराना कश्मीर का राग अलापा। लेकिन इसी के साथ-साथ विंग कमांडर अभिनंदन और फिलिस्तीन जैसे मुद्दों पर भी बोले। लेकिन सबसे पहले पूरे एक घंटे तक देश किस हाल में है वो लोगों को बताते रहे। हालांकि पूरा फोकस शहबाज शरीफ का देश के आर्थिक हालात, जी20 और कर्ज पर था।
लेकिन इसी बीच उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन का जिक्र करना नहीं छोड़ा। इसके अलावा उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन संकट पर भी चर्चा की। शहबाज शरीफ पुराने सरकार के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं। लेकिन वो इस बात को दोहरा रहे थे कि कोविड से पहले हम सरकारों के पास गए। लेकिन सरकार ने हमारी एक नहीं सुनी।
विंग कमांडर अभिनंदन का भी जिक्र किया
शहबाज शरीफ ने कहा कि ऐसे कई मसले हुए जब हम सारे मतभेद भुलाकर सरकार के साथ खड़े थे। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन का भी जिक्र किया। शहबाज शरीफ ने कहा कि आप भूल गए कि अपने मेंबरों को तो आप एजेंसियों के जरिए साधते थे। लेकिन मुश्किल वक्त में हमने खुद आगे बढ़ते हुए आपका साथ दिया क्योंकि ये पाकिस्तान का मसला था। कश्मीर के लिए जब अभिनंदन यहां आया। हम सारे मतभेद भुलाकर इकट्ठा हुए। आप नहीं आए, हम वहां बैठे रहे।
पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज (72) को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले, जो सदन का नेता बनने के लिए आवश्यक मतों से 32 अधिक हैं। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार एयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा करते हुए शहबाज को पाकिस्तान का 24वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें