आर्डन प्रोग्रेसिव विद्यालय में आज रविवार के दिन अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों से अभिभावकों को अवगत कराने एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई l इस बैठक में अभिभावक अपने-अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम जानने के लिए उपस्थित हुए।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए, वहीं दूसरी ओर अभिभावकों ने भी अपना पूर्ण सहयोग देते हुए ;शिक्षकों को विद्यार्थियों के भविष्य सुधार हेतु अपने सुझाव साझा किए। विद्यालय प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक महोदय ने अभिभावकों से विद्यार्थी हित में विचार विनिमय किए और अभिभावकों की ओर से किए जाने वाले सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम व विद्यालय का अनुशासन देखकर अभिभावक काफी खुश नजर आए।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस