हल्द्वानी खबर संसार।वरिष्ठ कद्दावर नेता इंदिरा हरदेश का पार्थिव शरीर उनके आवास संकलन पहुंच गया और लोग जो मौजूद थे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे उनकी पीड़ा साफ दिख रही थी कि उनका खास उनका साथ छोड़ दिया। उनकी अंतिम यात्रा संदेश जारी हो गया है।
जिसमें प्रदेश एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों एवं कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों को बहुत दुःखी मन से सूचित किया जाता है कि हम सब की अभिभावक, मार्गदर्शक और सर्वप्रिय नेता मा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जी अब हमारे बीच नहीं रही।
अंतिम दर्शन हेतु मा. डॉ इंदिरा हृदयेश जी का पार्थिव शरीर उनके हल्द्वानी स्थित निज आवास से कल प्रातः 9 बजे कांग्रेस भवन “स्वराज आश्रम” लाया जाएगा।
स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि के उपरांत 10 बजे अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट रानीबाग के लिये प्रस्थान करेगी।