खबर संसार, पिथौरागढ़: Corona Inquiry से बचने के लिए गलत नाम व पता लिखवा रहे लोग, कोरोना संक्रमण बॉर्डर पिथौरागढ़ जिले में न फैले हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिले के एंट्री प्वाइंट पर जांच केन्द्र बनाएं हैं।
इन जांच केन्द्रों में बाहर से आने वालों का एंटीजन और आरटीपीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं। यहां कई सैंपल देने वाले ऐसे लोग भी हैं, जो हेराफेरी से बाज नहीं आ रहे हैं। असल में कई लोग Corona Inquiry जांच केन्द्र में सैंपल तो अपना दे रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्रर में नाम और मोबाइल नंबर किसी अन्य का दर्ज करा रहे हैं।
ऐसे में केस पॉजिटिव आने पर मैसेज और कॉल उस व्यक्ति को जा रही है, जिसने Corona Inquiry के लिए सैंपल दिया ही नही हैं। कोरोना जांच से बचने के लिए गलत मोबाइल नंबर देने या फिर जांच और ट्रेसिंग में सहयोग नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े- ज्यादा Hot water भी स्वास्थ्य को पहुंचा रहा नुकसान
कई लोगों का कहना है कि उन्होंने कोराना संक्रमण की जांच कराई ही नहीं लेकिन उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि आपका एंटीजन सैपल ले लिया गया है। आखिर जब उन्होंने सैंपल दिया ही नहीं तो उन्हें मैसेज कैसे आया।
हेल्थ डिपोर्टमेंट ने उठाया बड़ा कदम
हेल्थ डिपोर्टमेंट ने ऐसी हेरी-फेरी को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि अब जांच केन्द्रों में जिनका भी सैंपल लिया जा रहा है, उसका पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति Corona Inquiry में इस तरह की हेरा-फेरी न कर सके।