खबर संसार हल्द्वानी । अपनी जननी धरती माँ के लिए समर्पित होकर इसे और अधिक स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प के साथ हर वर्ष की तरह इस बार भी 17 जून गुलमोहर दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया
इस नेक कार्य को आगे बढ़ाते हुए इस हुए पी. एन. जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के तत्वावधान में गुलमोहर दिवस पौधारोपण के साथ मनाया गया!
इस पुण्य कर्म में संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी, राहुल सोनकर, गौरव जोशी, विनय कुमार जोशी, मीमांशा आर्या, बिलाल शाह, अभिलाषा पालीवाल, पूजा शाह, प्राचार्य प्रोफेसर एम सी पांडे, महाविद्यालय चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर जीसी पंत, इको क्लब सचिव डॉक्टर डी एन जोशी एवं शारीरिक शिक्षक अजय सिंह B.Ed विभाग उपस्थित थे। सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के द्वारा दिया गया संदेश पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन हम सबकी सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है।हम सभी लोगों को अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करना चाहिए।।