खबर संसार देहरादून। महंगी कारों के शोरूम मालिक को पुलिस ने किया अरेस्ट। जी हा स्कोडा शोरूम के मालिक कनिष्क खन्ना को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कई लोगों ने शिकायत कर रखी थी कि 400 बीसी करता है धोखाधड़ी करता है बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ियां भेजता है तमाम तरह की शिकायतों के मद्देनजर पुलिस ने आज कनिष्क खन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसओ पटेल नगर ने बताया कि कनिष्क खन्ना के खिलाफ तमाम तरह की शिकायतें आ रही थी अभी फिलहाल प्रिया मलिक नाम की महिला ने शिकायत दर्ज कराई है की गाड़ियों को बेचने में धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने 420 ओर 406 के फिलहाल मुकदमा कर दिया है। कनिष्क के देहरादून के साथ साथ हल्द्वानी में भी गाड़ियों के शोरूम है।