नैनीताल खबर संसार। पुलिस ने आज दो लोगो से स्मैक बरामद की है । जिसमें प्रदीप चौहान उम्र 22 वर्ष उमेश कुमार चौहान निवासी वार्ड नंबर 1 मूल जट पूरा महवपुरा थाना धामपुर बिजनौर से 4.10 ग्राम अवैध स्मैक तथा दूसरा मुकुल आर्या उर्फ सूरज उम्र 25 वर्ष पुत्र महेंद्र आर्या निवासी डाक बंगला वार्ड नं 1 कालाढुंगी जिला नैनीताल के पास से 2.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह ने खबर संसार को बताया कि प्रदीप चौहान के पास 4.10 तथा मुकुल के पास 2.80 ग्राम स्मैक मिली उसको सात नंबर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। ने मामला 8/21 एन डी पी एस 269/270 एंड 50 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व 3 महामारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।