खबर संसार हल्द्वानी.देर रात भी एक्टिव है पुलिस, क्योंकि अधिकारी है अलर्ट मोड़ मे. जी हा एस पी सिटी देर रात्रि दो दो बजे तक खुद जाकर चेकिंग कर रहे है और रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को बकायेदा ब्रीफ कर रहे है.किसी भी प्रकार की घटना ना हो को लेकर एस पी सिटी हरबंस सिँह रात के 2 बजे तक खुद एक्टिव बने हुए है.पुलिस लगातार सक्रिय है शहर की घटनाओं और चोरियों को लेकर. आज हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक नगर रात्रि 2:00 बजे निकले क्षेत्र भ्रमण पर शहर की पुलिस को किया ब्रीफ और संवेदनशील स्थान का किया भ्रमण ताकि रात्रि में किसी भी प्रकार की चोरी इत्यादि की अप्रिय घटना घटित ना हो।
देर रात भी एक्टिव है पुलिस, क्योंकि अधिकारी है अलर्ट मोड़ में
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने खबर संसार को बताया कि चोरों की एक्टिविटी पर नकल डालने के लिए पुलिस को सक्रिय होना बेहद जरूरी है इसलिए लगातार सभी रात्रि अधिकारियों व कर्मियों की चेकिंग और ब्रीफिंग की जा रही है सभी को साफ निर्देश है किसी प्रकार की लापरवाही के लिए वो खुद जिम्मेदार होंगा. क्योंकि लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी.