हल्द्वानी खबर संसार। पुलिस द्वारा तीमारदारों मजबूर लोगों को खाना उपलब्ध कराया गया। जी हां महामारी के इस दौर में जहां हर कोई दूसरा तीसरा परेशान है तो दूसरा पक्ष मदद करने वाली भी बहुत हैं पुलिस जा एक तरफ लॉ एन ऑर्डर का पालन करवा रही है तो दूसरी तरफ लोगों की हर तरह से मदद कर रही है इसी कड़ी में
हंस फाउंडेशन कोटद्वार के सोजन्य से ….कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा शुशीला तिवारी अस्पताल और अन्य अस्पतालों के तीमारदारों और रिक्शा चालक मजदूरो आदि के लिए लँचपेकेट जिनमे फल मिठाई बिरयानी सब्जी समोसा …आदि बांटे जा रहे है। पुलिस के द्वारा इस तरह की मदद करने से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं उन्हें पुलिस मित्र की तरह लग रही है। अभी तक पुलिस की इमेज डर की बनी हुई थी।