uttrahkand, हल्दवानी, खबर संसार। एक महीने में गुमशुदा पांच बच्चों को बरामद करने पर आपरेशन स्माइल टीम को एसएसपी (ssp) ने बधाई दी। व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
एएसपी राजीव मोहन ने बताया कि दरोगा लता बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने सर्च अभियान चलाया था। एक महीने के अभियान में उत्तराखंड और यूपी से टीम ने बच्चों को बरामद किया।
इसे भी पढ़े- खुशखबरी- पहाड़ की महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को इतने लाख जारी
एसएसपी ने अभियान को एक महीने और बढ़ाया
टीम की सफलता के बाद एसएसपी नैनीताल ने अभियान को एक महीने और बढ़ाया। टीम को एक महीने के अभियान में 9 बच्चे ढूंढने के टार्गेट दिया गया था। इस टीम की सफलता पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने टीम को दिया नकद पुरुष्कार देकर सम्मानित भी किया।
1 comment