देहरादून खबर संसार। धारचुला विधायक हरीश धामी की बड़ी बेटी पूजा धामी का आज अचानक निधन हो गया।बताते चले कि धारचूला के विधायक हरीश धामी की बड़ी बेटी पूजा धामी के देहरादून में आकस्मिक निधन की सूचना वायरस होते ही सभी रिश्तेदार परिचित स्तब्ध और दुखी थे। हर कोई कह रहा ये अचानक क्या हुआ।
दुख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ है। ईश्वर श्री हरीश धामी जी और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।बताया जा रहा है किहार्ट अटैक से पूजा का निधन हुआ है।बिटिया पूजा कि खबर मिलते ही विधायक हरीश धामी पिथौरागढ़ से देहरादून को हुए रवाना हो चुके हैदेहरादून में ही रहती थी उनकी बेटी पूजा धामी।