डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हिम्मतपुर चौम्वाल बेरीपड़ाव की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता श्रीवास्तव एवं अमित जोशी, प्रधानाचार्य डीएवी स्कूल हल्द्वानी को सीबीएसई ने उनके उतकृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें जिला नैनीताल क्षेत्र में इस वर्ष की परीक्षाओं के लिए डिप्टी सीटी र्कोडिनेटर के पद पर नियुक्त किया है।
श्रीमती विनीता श्रीवास्तव डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हिम्मतपुर चौम्वाल बेरीपड़ाव की प्रधानाचार्या के रूप में 11 वर्षों से कार्यरत है और उनके कार्यकाल के दौरान स्कूल में अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है एवं विद्यालय सीबीएसई की सभी क्रियाकलापों में प्रतिभाग करता है।
डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हिम्मतपुर चौम्वाल कई वर्षों से सीबीएसई परीक्षा का केन्द्र बनते आ रहा है प्रधानाचार्य विनीता श्रीवास्तव द्वारा सीबीएसई परीक्षाओं को सफलता संपन्न कराया गया है। यह एक योग्य, कर्मठ एवं मेहनती महिला है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस