हल्द्वानी खबर संसार। मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा शर्मा का कल सेंट्रल हॉस्पिटल में निधन हो गया उनकी तबीयत बुधवार से खराब हुई थी टीवी एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय नेहा शर्मा अस्थमा और साइनोसाइटिस की मरीज थी बुधवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी
सीने का सीटी स्कैन बिल्कुल सामान था सीने में किसी तरह का कोई शक नहीं था उन्हें आईसीयू में रखा गया था ऑक्सीजन सैचुरेशन बृहस्पतिवार को 19 या 21 शुक्रवार को 9 डिग्री पहुंच गया इसके बाद दोबारा सिटी कराया गया और फेफड़ों में 90% निमोनिया हो चुका था
उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया मगर 2 घंटे के भीतर ही उनकी मौत हो गई डॉक्टर संजय ने बताया कि शनिवार को ऑक्सीजन लगाकर घर पर रहने की सलाह देने के साथ ही अस्पताल से छुट्टी करने के बारे में सोच रहे थे 2 दिन में ही उनकी स्थिति बिगड़ गई बुखार खांसी व जुकाम नहीं था क्विड की जांच नहीं हुई थी।